उत्तराखंडदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

चंदोला मेडिकल के वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज, श्वेता मेहरा ने मचाया धमाल,देर रात तक प्रचलित गीतों पर झूमते रहे दर्शक

Chandola Medical's annual celebration kicked off with a colorful start; Shweta Mehra stole the show, and the audience danced to popular songs until late into the night.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज़ गुरूवार शाम धूमधड़ाके के साथ हुआ। कॉलेज परिसर को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगे पंडालों और भव्य मंच सज्जा से उत्सवमय बना दिया गया।

देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मशहूर कुमाऊँनी कलाकार श्वेता मेहरा ने अन्य कलाकारों के साथ अपनी जोरदार प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, कॉलेज के एमडी डॉ. केसी चंदौला सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद वार्षिकोत्सव की औपचारिक शुरुआत हुई और मंच से कला, संस्कृति और युवा प्रतिभाओं की शानदार प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने कॉलेज परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और वसुंधरा नर्सिंग कॉलेज ने बीते वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे प्रशंसनीय हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में इस संस्थान का योगदान महत्वपूर्ण है। आज तराई क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की जो आवश्यकता है, उसे पूरा करने में यह कॉलेज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा युवा पीढ़ी केवल पढ़ाई तक सीमित न रहे, बल्कि कला, खेल, संस्कृति के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाए। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल प्रदान करते हैं।

मैं कामना करता हूँ कि कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और सुदृढ़ करे। कालेज के एमडी डॉ. केसी चंदौला ने वार्षिकोत्सव में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार जताते हुए कहा हमारा संकल्प है कि यहाँ से निकलने वाले प्रत्येक छात्र को न सिर्फ चिकित्सा विज्ञान का ज्ञान मिले, बल्कि वह सेवा, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों से भी परिपूर्ण हो। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने वाले श्रेष्ठ चिकित्सक और पैरामेडिकल पेशेवर तैयार हों। उन्होंने कॉलेज की उपलब्धियाँ साझा करते हुए कहा कि हमने आधुनिक लैब, अत्याधुनिक हॉस्पिटल सुविधाएँ, अनुभवी फैकल्टी और उन्नत तकनीकी संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराया है। आने वाले वर्ष में कई नए कोर्स और शोध कार्यक्रम शुरू करने की दिशा में भी कार्य चल रहा है। डॉ. चंदौला ने कहा कि उनका लक्ष्य कॉलेज को उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षा संस्थान बनाना है। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा कुमाऊँनी स्टार श्वेता मेहरा और अन्य कलाकारों का धमाकेदार प्रदर्शन। जैसे ही मंच पर श्वेता मेहरा ने लोकप्रिय कुमाऊँनी गीतों की प्रस्तुति दी। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।उन्होंने गढ़वाली, हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी गीतों पर भी अन्य कलाकारों के साथ धमाकेदार प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंच पर देर रात तक प्रस्तुतियों का सिलसिला चलता रहा और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कलाकारों की तालियों से हौसला बढ़ाते रहे। वार्षिकोत्सव के दौरान कॉलेज के एमडी डॉ. केसी चंदौला और उनकी धर्मपत्नी की विवाह वर्षगांठ भी मनाई गई। मंच पर केक काटा गया और उपस्थित सभी अतिथियों ने दंपत्ति को शुभकामनाएँ देते हुए आगामी जीवन के लिए मंगलकामनाएँ दीं। कॉलेज प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का सफल, प्रभावशाली संचालन डॉ. श्वेता चौधरी ने किया। कार्यक्रम में यूके उनियाल, मोहन सिंह बिष्ट, सागर तिवारी, हल्द्वानी के पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, विमल चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, हरेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता विपुल शर्मा, हेमंत बठला, भरत लाल शाह, दीपक पांडे, डॉ. अजय विश्वकर्मा, जगदीश गंभीर, ललित मोहन उप्रेती, शालिनी बोरा, मीना शर्मा, अवतार सिंह बिष्ट, अनिल शर्मा, कमलेन्द्र सेमवाल, डॉ. जाहर घोष, डॉ. आशीष पंत, निरंजन यादव, सीमा, अदिति, रश्मि, दुर्गेश, नवीन,कॉलेज के मीडिया प्रभारी विशाल मेहरा आदि मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button