ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानस्वास्थ्य
कैंटर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी। कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक हरियाणा के तावडू सदर थाना क्षेत्र स्थित बावला गांव के रहने वाले बताए गए हैं।
हादसे में रकीब पुत्र साहूकार को गंभीर चोटें आईं। उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। वहीं दूसरा युवक आसिफ पुत्र जमील कहरानी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कहरानी क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से तीव्र गति से टकरा गए। जोरदार टक्कर के कारण दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल रकीब का नाम पूर्व में कुछ आपराधिक मामलों में संदिग्ध के रूप में सामने आया था, हालांकि पुलिस रिकॉर्ड की पुष्टि में जुटी है।
भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ दारा सिंह ने बताया कि दोनों घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है और फिलहाल किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Subscribe to my channel


