उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, निकाली गई भव्य प्रभात फेरी

बस्ती, 26 जनवरी 2026।
स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुरतीहट्टा बस्ती में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों द्वारा जयघोष के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जो विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नई बाजार, करूआ बाबा चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गेश पाल (चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज बस्ती) एवं ओमप्रकाश आर्य द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश आर्य द्वारा मुख्य अतिथि को ओम चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, कविता, भाषण, लघु नाटिका एवं वसंत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत “वन्दे मातरम्” गीत ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक श्री ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि “हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। किसी भी राष्ट्र का उत्थान उसके नागरिकों की निष्ठा और कर्तव्यपरायणता पर निर्भर करता है। राष्ट्र की उन्नति ही हमारी स्वयं की उन्नति है।” उन्होंने वीर सैनिकों और शहीदों को नमन करते हुए सभी से राष्ट्रहित में अपने निजी स्वार्थों की आहुति देने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गेश पाल ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। आज भारत विज्ञान, शिक्षा, कृषि, खेल और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रहा है, लेकिन साथ ही हमें भ्रष्टाचार, हिंसा, गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा, तभी “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का सपना साकार होगा।
विशिष्ट अतिथि निवेदिता आर्य ने कहा कि युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उनमें देशभक्ति, निष्ठा और समर्पण की भावना विकसित हो सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण गिरि ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना भरना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं मिष्ठान्न वितरण के साथ किया गया।

रिपोर्ट: गरुण ध्वज पाण्डेय

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button