बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
किसान हितैषी जननायक को भावभीनी श्रद्धांजलि

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
किसानों के अधिकारों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, युवाओं के प्रेरणास्रोत, भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं किसान नेता स्वर्गीय ठाकुर ओम प्रताप सिंह जी की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. ठाकुर ओम प्रताप सिंह जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन और किसानों, मजदूरों के हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी समाज को न्याय, समानता और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, युवा एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि स्व. ठाकुर ओम प्रताप सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलकर किसानों और श्रमिकों के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर लक्ष्य अमर टैगोर, राष्ट्रीय प्रभारी, भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने कहा कि स्व. ठाकुर ओम प्रताप सिंह जी का संघर्ष और विचारधारा सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करती रहेगी।

Subscribe to my channel


