देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में 77वें गणतंत्र दिवस पर एसपी प्रशांत किरण ने किया ध्वजारोहण, पुलिस अधिकारियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

संवाददाता दीपक शर्मा
भिवाड़ी में 77वें गणतंत्र दिवस पर एसपी प्रशांत किरण ने किया ध्वजारोहण, पुलिस अधिकारियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
भिवाड़ी। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिवाड़ी एवं पुलिस लाइन भिवाड़ी में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री प्रशांत किरण जी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत किरण ने सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पुलिस बल से ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ जनता की सेवा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

Subscribe to my channel


