बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

वी क्लब जसोल बालोतरा ने बालिकाओं के लिए आयोजित किया आत्मसम्मान एवं आत्मरक्षा सेमिनार

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बालिका विद्यालय) में वी क्लब जसोल बालोतरा के तत्वावधान में बालिकाओं के लिए आत्मसम्मान एवं आत्मरक्षा विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सुरक्षित जीवन के लिए जागरूक करना रहा।

सेमिनार की अध्यक्षता वी क्लब अध्यक्ष खुशबू ढेलारिया ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में आत्मरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की बेटियों को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त होना समय की आवश्यकता है। वहीं एडवोकेट हेतल चारण ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी तथा आत्मसम्मान बनाए रखने के लिए कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में शोभा कोठारी एवं नेहा जी ने आत्मसम्मान विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि उर्मिला जी ने भी छात्राओं को प्रेरणादायक संदेश दिया। सेमिनार के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वक्ताओं से कई सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं।

इस अवसर पर वी क्लब की ओर से चार्टर अध्यक्ष रितु जिंदल, अध्यक्ष खुशबू ढेलारिया, पूर्व कोषाध्यक्ष नीलम जी, सचिव शोभा कोठारी, उर्मिला जी, भगवती जी, मोना जी, नेहा जी, ऋषिका जी, दीपिका जी एवं जसराज जी जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के दौलतराज सोनगरा, पन्नाराम जी, रजनी मैम एवं कल्पना मैम सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने आयोजन में सहयोग किया।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के लिए वी क्लब का आभार व्यक्त किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button