गुरुग्रामब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्यहरियाणा

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का भव्य रक्तदान शिविर, 91 यूनिट रक्त संग्रह, कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रोहतक द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2025 को एक भव्य रक्तदान शिविर एवं एनजीओ बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में कुष्ठ रोग आश्रम की मुख्य समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा सभी कुष्ठ आश्रम की इमारतों की मरम्मत कराने एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। मौके पर हरियाणा के 304 परिवारों को स्टील के बर्तन सेट व कंबल भी वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य रेडक्रॉस शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है और सभी कुष्ठ रोगियों को सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, डीटीओ रवि दत्त सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर, रोहतक के वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय कुमार अपने विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ शिविर में पहुंचे और स्वयं भी रक्तदान किया।

रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं डीन डॉ. अनिल कंवा ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी होता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

शिविर के दौरान पीजीआईएमएस रोहतक की चिकित्सकीय टीम तथा रेडक्रॉस कार्यालय की टीम ने मिलकर सुरक्षित एवं सुचारू रूप से रक्त संग्रह की प्रक्रिया को पूरा किया। इस शिविर में कुल 91 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।

अंत में उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी द्वारा रक्तदाताओं को पानी की बोतलें, किचन सेट और कंबल जैसे प्रोत्साहन उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज में सेवा, सहयोग और मानवता के मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button