बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
पूर्व विधायक चम्पालाल बाँठिया की जन्म जयन्ती पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन 3 फरवरी को
ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया ने साधु-संतों से भेंट कर समारोह में सहभागिता का किया निवेदन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
श्री चम्पालाल बाँठिया चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने ट्रस्ट सदस्यों के साथ साधु संतों से भेंट कर ट्रस्ट द्वारा आगामी 3 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने का निवेदन कर सार्थक चर्चा की।
चम्पालाल बाँठिया चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया ने सिवाना मठ के महंत नृत्यगोपाल राम महाराज व श्री ब्रह्मा धाम तीर्थ के गादीपति तुलसाराम महाराज के शिष्य वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज से मुलाकात कर उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया।बांठिया ने साधु संतों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक कार्यकर्ता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व विधायक स्व.चंपालाल बांठिया के 93 वीं जन्मजयंती एवं दशम पुण्यतिथि के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्तुति एवं समर्पण समारोह पर 3 फरवरी 2026 मंगलवार को आयोजित होने वाले संस्तुति एवं समर्पण समारोह में भाग लेने का न्यौता दिया।बांठिया ने बताया कि समर्पण समारोह में आपका सानिध्य हो ऐसी ट्रस्ट के समस्त सदस्यों की भावना है।उन्होंने ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में राजस्थान के 11 समाज बंधुओं का सेवा सम्मान,
जरूरतमंद लोगों व्हीलचेयर वितरण,दिव्यांग बंधुओं के लिए ट्राई साईकिल का वितरण,श्रवण यंत्र वितरण सहित महिलाओं को स्वावलंबन हेतु सिलाई मशीन का वितरण करने का कार्यक्रम है।उन्होंने ने बताया कि उक्त सभी सेवा कार्य के अतिरिक्त गो सेवा, चारा व्यवस्था हमारा ट्रस्ट 9 वर्षों से नियमित रुप से करता आ रहा है।
बांठिया ने इस दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल से भी मुलाकात कर संस्तुति एवं समर्पण समारोह में आने का न्यौता देकर ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न सेवा के प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी।

Subscribe to my channel


