ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानस्वास्थ्य
मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम ने रोटरी क्लब भिवाड़ी के साथ मिलकर लगाया फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
*भिवाड़ी, जनवरी 19, 2026:* मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने रोटरी क्लब भिवाड़ी के सहयोग से प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने और कम्युनिटी वेल-बीइंग को मजबूत करने के उद्देश्य से भिवाड़ी में फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप का सफल आयोजन किया। यह कैंप पुलिस लाइन, भिवाड़ी, (राजस्थान) में आयोजित हुआ, जिसमें शहर और आसपास के इलाकों से 350 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिवाड़ी के एस.पी. श्री प्रशांत किरण (आईपीएस) उपस्थित रहे। उनके साथ ए.एस.पी. श्री अतुल साह, और डी.एस.पी. श्री कैलाश चौधरी, सहित मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम के डॉक्टर भी मौजूद रहे। रोटरी क्लब भिवाड़ी के प्रेसिडेंट-श्री राजेश अग्रवाल, सेक्रेटरी-श्री पंकज गर्ग, ट्रेज़रर -श्री प्रशांत खंडेलवाल और कन्वीनर-डॉ. नीरज अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।*
मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम के अनुभवी डॉक्टरों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की टीम ने लोगों को मेडिकल गाइडेंस प्रदान की, जिसमें अवेयरनेस, अर्ली डिटेक्शन और डिज़ीज़ प्रिवेंशन पर खास जोर रहा। यह पहल आम जनता के लिए खुली थी, जिसमें फ्री मेडिकल कंसल्टेशन के साथ जरूरी हेल्थ स्क्रीनिंग्स की सुविधा दी गई।
इस अवसर पर, *मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम के ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं यूनिट हेड – डॉ. सुमन लाल, ने कहा*, “प्रिवेंटिव हेल्थकेयर महिलाओं की सेहत की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि कई गायनेकोलॉजिकल कंडीशंस शुरुआती चरण में साइलेंट रहती हैं। ऐसे कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम्स मेडिकल केयर और अवेयरनेस के बीच की दूरी को कम करते हैं, जिससे अर्ली डिटेक्शन, टाइमली इंटरवेंशन और सभी उम्र की महिलाओं के लिए बेहतर हेल्थ आउटकम संभव हो पाते हैं।”
स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन के साथ-साथ कैंप में रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, टोटल कोलेस्ट्रॉल और हीमोग्लोबिन जैसी फ्री डायग्नोस्टिक जांचें भी की गईं। इन स्क्रीनिंग्स से खासतौर पर लाइफस्टाइल-रिलेटेड कंडीशंस सहित संभावित हेल्थ रिस्क की अर्ली पहचान में मदद मिली और समय पर मेडिकल सलाह व फॉलो-अप के अवसर बने।
कैंप का सफल आयोजन मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम की कम्युनिटी-सेंट्रिक हेल्थकेयर और प्रिवेंटिव मेडिसिन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हॉस्पिटल का उद्देश्य हॉस्पिटल की दीवारों से बाहर जाकर क्वालिटी मेडिकल एक्सपर्टीज़ पहुंचाना, हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाना, अर्ली डायग्नोसिस को प्रोत्साहित करना और आम व लाइफस्टाइल-रिलेटेड बीमारियों के लिए टाइमली केयर सुनिश्चित करना है। मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने क्षेत्र की कम्युनिटीज़ के लिए एक्सेसिबल हेल्थकेयर को वास्तविकता बनाने हेतु ऐसे आउटरीच प्रोग्राम्स नियमित रूप से आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Subscribe to my channel


