खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
GRAM-2026 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
*GRAM-2026 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश*
*प्रत्येक गिरदावर सर्किल में एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन*
*बसंत पंचमी से शिविरों का शुभारंभ, 10 दिनों तक चलेगा अभियान*
*शिविरों से कृषकों, पशुपालकों और ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ*
*अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित*
*पालनहार योजना एवं यूडीआईडी कार्ड को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश*
खैरथल तिजारा 19 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर विशेष निर्देश दिए और कहा कि सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन कम से कम दो शिकायतकर्ता परिवारों से फोन पर संवाद कर फीडबैक लें, ताकि निस्तारण की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके और इसका विधिवत रिकॉर्ड भी संधारित किया जाए।
बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी राजकीय विद्यालयों में 22 निर्धारित पैरामीटर के आधार पर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान देने को कहा। पालनहार योजना के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों को समय पर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि लाभार्थी विद्यार्थियों को योजना का लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे।
स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिए। वहीं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी पेंशन लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जाए, जिससे पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंच सके और किसी भी स्तर पर पात्रता के बावजूद कोई भी वंचित न रहे।
इसी क्रम में बैठक में राज्य स्तर पर आयोजित जीआरएएम-2026 (Global Rajasthan Agri-Tech Meet-2026) की तैयारियों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राज्य की प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक कृषकों और पशुपालकों की जीआरएएम-2026 में सहभागिता सुनिश्चित करना तथा उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी और लाभ उपलब्ध कराना है।
इन विशेष शिविरों का शुभारंभ 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर किया जाएगा। इसके पश्चात 24, 25 एवं 31 जनवरी तथा 1 एवं 5 से 9 फरवरी 2026 तक कुल दस दिवसों में प्रत्येक गिरदावर वृत पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित सभी संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता रहेगी, ताकि ग्रामीणों, कृषकों एवं पशुपालकों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिविरों के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने एलआर प्रभारी को प्रत्येक गिरदावर वृत में शिविरों के आयोजन का कैलेंडर तैयार कर सभी विभागों को तत्काल सूचित किया जाएगा, जिससे समन्वय के साथ कार्य किया जा सके। 23 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रथम शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री किसान निधि की डीबीटी प्रक्रिया को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिविरों में गिरदावर सर्किल की सभी ग्राम पंचायतों, जीएसएस तथा संबंधित विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। प्रत्येक विभाग को अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करते हुए जिला कार्यालय को अवगत कराना होगा। साथ ही प्रत्येक दिवस शिविर के समापन के बाद लक्ष्यों के अनुसार प्रगति, कृषकों की सहभागिता तथा विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति की रिपोर्ट जिला कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएगी, ताकि पूरे अभियान की सतत निगरानी की जा सके।
बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी रमेश देहमिवाल, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, उपनिदेशक सूचनाओं प्रौद्योगिकी विभाग वीरेंद्र त्यागी, सहायक निदेशक कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, एसीएफ वन विभाग संजय चौधरी, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


