नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
मनासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख का सिंथेटिक ड्रग व केमिकल जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

संवाददाता दशरथ माली
नीमच (मध्यप्रदेश)।
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नीमच जिले की मनासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम खेड़ी दायमा में दबिश देकर भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग, नशीले पदार्थ एवं एमडी (MD) बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
यह कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देश एवं पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन में कुल 10 टीमों का गठन कर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
मुखबिर सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
दिनांक 16 जनवरी 2025 को थाना मनासा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खेड़ी दायमा में एक घर में सिंथेटिक ड्रग का भंडारण एवं निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग, एमडी बनाने का कच्चा माल, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, नोट गिनने की मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस को 150 किलोग्राम एमडी बनाने से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज/अभिलेख भी मिले हैं।
गिरफ्तार एवं फरार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी:
राहुल पिता नाथूलाल दायमा बंजारा, निवासी ग्राम खेड़ी दायमा, थाना मनासा
गोविन्द पिता मन्नालाल दायमा बंजारा, निवासी ग्राम खेड़ी दायमा, थाना मनासा
फरार आरोपी:
प्रकाश पिता किशनलाल दायमा बंजारा, निवासी ग्राम खेड़ी दायमा, थाना मनासा
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना मनासा में अपराध क्रमांक 31/26 के तहत धारा 8/15, 8/20, 8/22, 8/28 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त की गई सामग्री
सिंथेटिक ड्रग – 585 ग्राम
नशीली गोलियां – 60 नग
डोडाचूरा – 02 किलोग्राम
गांजा – 450 ग्राम
एमडी बनाने का रॉ मटेरियल – 30 किलोग्राम
नोट गिनने की मशीन
छोटे-बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे
150 किलोग्राम एमडी बनाने से संबंधित विशेष अभिलेख
पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच
पुलिस अब इस पूरे सिंडिकेट के नेटवर्क की जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Subscribe to my channel


