धर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
संक्रांति पर We Are Foundation की सराहनीय पहल, जरूरतमंद परिवार को मिला सहयोग

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
संक्रांति के पावन अवसर पर We Are Foundation द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सहायता करते हुए राशन, आवश्यक सामग्री एवं नकद सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने कहा कि संक्रांति का पर्व दान-पुण्य, सेवा और परोपकार का प्रतीक है। इस दिन किया गया दान कई गुना फलदायी होता है और जरूरतमंदों की सहायता से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
को – डायरेक्टर अलका पारिक ने बताया कि दान केवल वस्तुओं का नहीं बल्कि संवेदना और सहयोग का भी होना चाहिए। संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद परिवार की मदद कर फाउंडेशन ने मानवीय मूल्यों को सशक्त किया है। वहीं रीजनल को – डायरेक्टर कौशल्या अरोड़ा ने परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे पर्व समाज को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य करते हैं।
इसके अंतर्गत फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना द्वारा 20 किलो आटा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया गया। साथ ही मेघराज जी गहलोत द्वारा 2 कंबल, विजय सर की ओर से 1 किलो दलिया व 1 किलो सूजी, कौशल्या मैम द्वारा मूंगफली, सोया बीन बड़ी बजरी का आटा,रेवड़ी व चावल, प्रेम मैम द्वारा 5 किलो चीनी तथा ममता द्वारा बिस्किट प्रदान किए गए। रानी पारीक स्वेटर, साड़ी, डेली यूज दवाइयां ब्लाउज लड्डू पेटीकोट व साथ ही
इस सेवा कार्य में प्रदीप तंवर के सहयोग से चावल, विभिन्न दालें (मूंग छिलका, मूंग धोवा, चना दाल, मोठ मोगर), चीनी, गुड़, तेल, देशी घी, चाय पत्ती, मिर्च, धनिया, हल्दी, जीरा, नमक, पोहा सहित अन्य राशन सामग्री वितरित की गई। इसके अतिरिक्त 2 स्वेटर, 1 शाल, 1 दरी, 1 बेडशीट, टब, बाल्टी सहित घरेलू उपयोग की सामग्री एवं ₹2500 नकद राशि भी परिवार को प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने कहा कि संक्रांति जैसे पर्व हमें त्याग, दया और दान-पुण्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। We Are Foundation भविष्य में भी इसी भावना के साथ समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर संस्था से अलका पारीक रानी पारीक कौशल्या अरोड़ा प्रदीप तंवर ने अपनी उपस्थिति देकर परिवार को सहयोग किया।
Subscribe to my channel


