LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
दारा सिंह की सख्ती से टूटा चोरी का नेटवर्क, भिवाड़ी पुलिस ने लौटाया उद्योग और जनता का भरोसा

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 15 जनवरी।
भिवाड़ी में लंबे समय से चोरी की वारदातों से परेशान उद्योगपति और आम नागरिकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। थाना भिवाड़ी फैज तृतीय पुलिस ने जिस तरह संगठित चोरी गिरोहों पर शिकंजा कसा है, उसने भिवाड़ी पुलिस की कार्यशैली को नई पहचान दी है। यह कार्रवाई सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली निर्णायक पहल मानी जा रही है।
थानाधिकारी दारासिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में फैज तृतीय पुलिस टीम ने रिलैक्सो चौक के पास स्थित KASA BATHFITTINGS Pvt. Ltd. में हुई 900 किलोग्राम पीतल की टोटियों की बड़ी नकबजनी का खुलासा करते हुए शातिर चोरी गैंग के तीन मुख्य आरोपियों—नरेन्द्र उर्फ निन्दर, साहिल उर्फ सागर उर्फ निक्कु और दीपक उर्फ दीपु—को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 200 किलोग्राम पीतल की टोटियां बरामद की गईं। इससे पहले इसी प्रकरण में पुलिस 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 किलोग्राम पीतल बरामद कर चुकी है।
जांच में सामने आया कि यह गैंग दिन के समय फैक्ट्रियों और गोदामों की रेकी करता था और रात में ऑटो रिक्शा से वारदात को अंजाम देता था। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी नरेन्द्र उर्फ निन्दर के खिलाफ पहले से हत्या सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं, इसके बावजूद फैज तृतीय पुलिस ने उसे दबोचने में सफलता हासिल की।
इसी क्रम में थाना फैज तृतीय पुलिस ने भिवाड़ी सेक्टर-02 में हुई मकान चोरी का भी खुलासा करते हुए आदतन चोर जितेन्द्र उर्फ पिन्टु को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सोने की चैन, दो झुमकियां और एलईडी टीवी बरामद की गई। जितेन्द्र पर पहले से आधा दर्जन से अधिक चोरी और अन्य आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल शाहू के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी कैलाश चौधरी के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भिवाड़ी पुलिस अब अपराध के पीछे नहीं, अपराध से आगे चल रही है।
आज भिवाड़ी की जनता और उद्योग जगत एक स्वर में कह रहा है—
यह सिर्फ कार्रवाई नहीं, भरोसे की वापसी है। भिवाड़ी पुलिस सच में पहरे पर है।

Subscribe to my channel


