रविंद्र नगर मे आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा ने फाइनल मैच मे विजय रही शक्तिफार्म की टीम क़ो ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
MLA Shiv Arora attended the football tournament held in Ravindra Nagar and honored the winning team from Shaktifarm by presenting them with the trophy in the final match.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। युवा भारती नेताजी सुभाष चंद बोस क्लब के तत्वावधान मे रविंद्र नगर खेल मैदान मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जहाँ जिले भर की टीमों ने प्रतिभाग किया तो वही फाइनल मैच मे मुख्यातिथि के रूप मे विधायक शिव अरोरा शामिल हुऐ।
वही टूर्नामेंट के अंतिम दिन विधायक शिव अरोड़ा फाइनल मैच खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे जहां विधायक शिव अरोड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय कर फुटबाल खेल फाइनल मैच की शुरू करवाया।

वही फाइनल मैच रविंद्र नगर व शक्ति फार्म की टीम के बीच हुआ रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में अंतिमक्षण में शक्ति फार्म ने रविंद्र नगर को परास्त किया।
विजेता रही शक्ति फार्म टीम को विधायक शिव अरोरा ने ट्राफी प्रदान कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।
वही टूर्नामेंट में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब श्रीज. देवा रविंद्र नगर टीम के खिलाड़ी ने अपने नाम हासिल किया।
विधायक शिव अरोड़ा बोले हर वर्ष युवा भारती नेताजी सुभाष चंद्र क्लब केतत्वाधान में बहुत शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी टूर्नामेंट बहुत भव्य व्यवस्थित रहा उन्होंने सभी खेल भावना से जुड़े खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ओर बोले सभी इसी प्रकार प्रदेश जिला राष्ट्र लेवल पर भारत का नाम रोशन करें।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार खेल भावनाओं व खिलाड़ियों के लिए अच्छा वातावरण बनाने व खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास लगातार उत्तराखंड में किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि लगातार उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान देव बाला, अनुराग, रौनक सरकार, विशाल, अंशु, अरुण मेहता, सुकुमार, हीरा मंडल, मधू, कार्तिक, महादेव बाला, कृष्णा, जोहदार, अनिवेश मंडल, अभिजीत, मनोज मदान, संजय हलदार आदि लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


