देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार
ऊँट उत्सव के दौरान एनआरसीसी में लगेगी उन्नत कृषि एवं पशुधन प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 08 जनवरी 2026।
भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर द्वारा ऊँट उत्सव (09 से 11 जनवरी 2026) के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2026 को एनआरसीसी के कैमल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्नत कृषि एवं पशुधन प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे ‘ऊँटां री बातां’ कार्यक्रम के अंतर्गत होगा, जिसमें ऊँट दौड़, ऊँट नृत्य, ऊँट सजावट, उष्ट्र फर कटिंग जैसी अनेक आकर्षक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
एनआरसीसी के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं पशुपालकों को उन्नत कृषि व पशुधन प्रौद्योगिकी की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराना और उनकी आजीविका को सुदृढ़ बनाना है। साथ ही बदलते समय में ऊँट प्रजाति को ‘कैमल इको-टूरिज्म’ के रूप में प्रोत्साहित करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि आज भी उष्ट्र पालन व्यवसाय में अपार संभावनाएँ हैं। ऊँटनी का दूध मधुमेह, क्षय रोग एवं ऑटिज़्म जैसी बीमारियों में लाभकारी सिद्ध हो रहा है, वहीं ऊँट के बाल, त्वचा एवं अन्य उत्पादों की वैश्विक माँग लगातार बढ़ रही है। एनआरसीसी द्वारा ऊँटनी के औषधीय दूध से अब तक 25 से अधिक स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक दुग्ध उत्पाद विकसित किए जा चुके हैं।
एनआरसीसी के प्रधान वैज्ञानिक एवं ऊँट उत्सव कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि कैमल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रातः 9 बजे से आयोजित होने वाली इस तकनीकी प्रदर्शनी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सहित विभिन्न कृषि एवं पशुधन से जुड़े संस्थान, विश्वविद्यालय, गैर सरकारी संगठन आदि अपने-अपने स्टॉल लगाकर नवीन तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊँट पालन एवं संबंधित नई तकनीकों के प्रदर्शन हेतु इच्छुक ऊँट पालक, किसान, संगठन एवं प्रतिष्ठान केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। प्रदर्शनी को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
Subscribe to my channel


