उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जरूरतमंदों में किया गया कंबल वितरण, 100 से अधिक लोगों को मिली राहत

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्था सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की ओर से शुक्रवार को जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द कार्यालय, रहमतगंज में 100 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना रहा।
इस अवसर पर जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के प्रवक्ता अबरारूल हक ने बताया कि सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर का मुख्य उद्देश्य समाज से गरीबी और कुपोषण को दूर करना तथा सभी वर्गों के बीच आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम में डॉ. इम्तियाज अहमद खान, डॉ. उबैदुल्लाह, आर.के. गौतम, दिनेश कुमार चौधरी, अब्दुल हादी खान, कमर अली सहित कई समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे और उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना की।

Subscribe to my channel


