गुरुग्रामब्रेकिंग न्यूज़शिक्षाहरियाणा
गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से रमन मुंजाल स्कूल में महिला सुरक्षा व नेतृत्व पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
गुरुग्राम, 8 जनवरी 2026।
गुरुग्राम पुलिस के तत्वावधान में सिधरावली स्थित रमन मुंजाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा एवं नेतृत्व विकास को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षिकाओं को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों, आत्म-सुरक्षा उपायों तथा जिम्मेदार नागरिकता के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की निदेशक अनिता जी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “महिला सुरक्षा से संबंधित शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह संस्कार, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”
विद्यालय की प्राचार्या संतोष जी ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित, सकारात्मक एवं अनुशासित वातावरण के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए विद्यालय स्तर पर सामूहिक प्रयास और सजगता अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर गुरुग्राम पुलिस की ओर से थाना बिलासपुर से आई उप निरीक्षक सुमन ने महिला सुरक्षा, कानूनी जागरूकता एवं सतर्कता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ को आत्म-सुरक्षा के उपाय, कानून व्यवस्था तथा आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले कदमों के बारे में व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पॉश (POSH) एवं पॉक्सो (POCSO) अधिनियम पर विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय स्टाफ को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों एवं प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस सत्र का उद्देश्य विद्यालय परिसर में सुरक्षित एवं संवेदनशील कार्य वातावरण को और अधिक मजबूत बनाना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता संगीता दास रहीं, जिन्होंने नेतृत्व क्षमता, मानसिक सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने गुरुग्राम पुलिस एवं सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सुरक्षा एवं जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Subscribe to my channel


