देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक लगाएगी ‘कैमल बैंक’

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक लगाएगी ‘कैमल बैंक’
मरू नगरी बीकानेर में दिनांक 9 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित उत्सव में विदेशी पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ‘कैमल बैंक’ (चल मुद्रा विनिमय काउंटर) स्थापित किया जाएगा।
इसी संदर्भ में आज पर्यटन रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) श्री अरविंद कुमार भट्ट से भेंट कर कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग हेतु आमंत्रण (न्योता) दिया एवं पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर टीआरसी के असिस्टेंट प्रोग्रामर श्री संदीप टेलर, ,एसबीआई के चीफ मैनेजर प्रदीप वर्मा,एसबीआई के लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह, सुनील दत्त नागल, दिलीप गुप्ता, के. कुमार आहूजा, सकीरा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक वर्ष 1994 से लगातार 2026 तक इस अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव को प्रायोजित करता आ रहा है। बैंक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को डीजीएम स्तर से पुरस्कार प्रदान किए जाते रहे हैं। साथ ही उत्सव के तीनों दिन कैमल बैंक काउंटर स्थापित करने हेतु बैंक से आग्रह किया गया है, जिसमें मुद्रा विनिमय की सुविधा प्रदान की जाती है।
एसबीआई के लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह ने जानकारी दी कि बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने की सुविधा उत्सव के तीनों दिन (9, 10 एवं 11 जनवरी 2026) निम्न स्थलों पर उपलब्ध रहेगी—
हेरिटेज वॉक
धरणीधर ग्राउंड
एनआरसीसी
करणी स्टेडियम
रायसर
साथ ही आगंतुकों की सुविधा हेतु भारतीय स्टेट बैंक की चलायमान एटीएम वैन भी समारोह स्थलों पर उपलब्ध रहेगी।
वर्ष 1994 से उत्सव से जुड़े रहे श्री सुनील दत्त नागल (सेवाकाल एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी) ने बताया कि कैमल बैंक काउंटर उत्सव के प्रारंभ काल से ही निरंतर लगाया जाता रहा है।
लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह ने आगे बताया कि कैमल बैंक का संचालन उत्सव के तीनों दिन बैंक अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी, श्री देवेंद्र सिंह एवं श्री सूर्य प्रकाश स्वामी द्वारा किया जाएगा।

Subscribe to my channel


