ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानव्यापार
भिवाड़ी में 10-11 जनवरी को होगी आईएमए राजस्थान की वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) राजस्थान की वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 जनवरी को ओम शांति रिट्रीट सेंटर, भिवाड़ी में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेशभर से आने वाले लगभग 45 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी रिसर्च, शोध पत्र एवं नई मेडिकल तकनीकों पर पेपर प्रेजेंटेशन देंगे।
इस महत्वपूर्ण मेडिकल कॉन्फ्रेंस में आईएमए राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरधर गोपाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वहीं महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. एम. स्वर्णकार, पारस हॉस्पिटल गुरुग्राम के एचओडी डॉ. धर्मेंद्र नागर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके अलावा टीओडी एचडी श्री लखन तंवर, बीके आर केंद्र की डायरेक्टर आशा दीदी, चोमू की विधायक डॉ. शिखा मील एवं श्रीगंगानगर के सांसद श्री कुलदीप इंदोरा उद्घाटन सत्र में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन के दौरान राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आईएमए ब्रांचों एवं श्रेष्ठ चिकित्सकों को स्टेट आईएमए की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. रूप सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में आईएमए राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. एम.पी. शर्मा, प्रांतीय सचिव डॉ. पंकज गर्ग, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. आर.के. अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील चौक, राष्ट्रीय पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा एवं पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. एस.एन. हर्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह सम्मेलन चिकित्सा जगत में नई तकनीकों, शोध एवं अनुभवों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

Subscribe to my channel


