उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

उत्तराखंड की मशहूर अदाकारा साक्षी काला रूद्रपुर में मचाएगी धमाल,उत्तरायणी महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा,13 और 14 जनवरी को होगा भव्य महोत्सव

Uttarakhand's famous actress Sakshi Kala will create a sensation in Rudrapur; she reviewed the preparations for the Uttarayani festival, which will be a grand event held on January 13th and 14th.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रूद्रपुर। शैल सांस्कृतिक समिति पंजीकृत (शैल परिषद) के तत्वाधान में आगामी 13 और 14 जनवरी को शैल भवन में आयोजित होने वाले उत्तरायणी महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें अंतिम रूप दिया। इस महोत्सव को लेकर प्रवासियों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

शैल परिषद के संरक्षक डॉक्टर केसी चंदौला ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव को दिव्य और स्मरणीय बनाने के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की गई है। महोत्सव के प्रथम दिन, 13 जनवरी को लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें उत्तराखंड की मशहूर अदाकारा साक्षी कला अपनी शानदार प्रस्तुति से धूम मचाएंगी। साथ ही उत्तराखंड के विख्यात लोक गायक गजेंद्र राणा और लोक गायिका डॉक्टर कुसुम भट्ट अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इनके साथ ही विक्रम रावत, जगदीश भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, म, पवन रावत, पंकज बणई, शिवम शर्मा सहित अन्य कलाकारों द्वारा कुमाऊंनी और गढ़वाली संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

महोत्सव के दूसरे दिन, 14 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति और पर्वतीय लोक संस्कृति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस वर्ष भी पारंपरिक छोलिया नृत्य महोत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगा। इसके साथ ही परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, विभिन्न व्यापारिक स्टॉल और पर्वतीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। खान-पान के शौकीनों के लिए पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं, जहां लोग पारंपरिक पहाड़ी खान-पान का आनंद ले सकेंगे।

डॉक्टर चंदौला और समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में पहुंचकर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। तैयारियों का जायजा लेने के दौरान शैल सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डी एस पटवाल, भरत लाल शाह, सतीश ध्यानी, आर एस बोरा, नरेंद्र रावत, सतीश लोहनी, दिनेश बम और मान सिंह नेगी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button