ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानव्यापार

भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन में नववर्ष मिलन समारोह

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सान्निध्य में बुधवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उद्योगपतियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और औद्योगिक विकास पर सकारात्मक संवाद हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन बलवीर चौधरी, निदेशक मेसर्स कुमार इक्विपमेंट इंडिया, चोपांकी द्वारा किया गया। समारोह में सहायक उपायुक्त एसजीएसटी श्रीमती निशि रानी, रीको यूनिट-1 के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शिव कुमार, रीको यूनिट-2 के प्रभारी अखिल अग्रवाल सहित बीएमए के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें औद्योगिक एकता और सहयोग पर बल दिया गया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button