देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा द्वारा नाहटा जिला अस्पताल में कंबल वितरण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा द्वारा सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए राजकीय जिला नाहटा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 51 कंबलों का वितरण किया गया। यह कंबल सर्दी के मौसम में ठिठुरन से बचाव के लिए जरूरतमंद पुरुष एवं महिला मरीजों को प्रदान किए गए।
यह सेवा कार्य स्वर्गीय देवीचंद जी लुनिया की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवारजनों की ओर से किया गया। कंबल वितरण का यह पुण्य कार्य कमला देवी, नवरत्न, सतीश कुमार एवं जयप्रकाश लुनिया परिवार की ओर से किया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा के संस्थापक पवन नाहटा, प्रेसिडेंट अशोक कुमार चोपड़ा, सेक्रेटरी सुरेश कुमार गोठी, दलपत जैन, प्रवीण भंसाली, स्वरूप चोपड़ा, उमाशंकर टिंबरेवाल, सतीश लुनिया, नेहा देवी लुनिया, कार्तिक लुनिया, सुरेश कुमार पुगलिया, जयंतीलाल हुंडिया, अनिल दांती, ओमप्रकाश गेहलोत सहित नाहटा अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहे।
संस्था के संस्थापक संरक्षक द्वारा लुनिया परिवार का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया और कहा गया कि ऐसे सेवा कार्य समाज में मानवता और संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रशासन ने भी महावीर इंटरनेशनल व लुनिया परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों की अपेक्षा जताई।

Subscribe to my channel


