अंकिता हत्याकांड पर भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेसी सबूत बताओ आक्रोश रैली का रुद्रपुर में किया आयोजन, विशाल प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाकर दर्ज कराया विरोध,विधायक शिव अरोरा बोले उत्तराखंड की दिवंगत बेटी अंकिता पर झूठ की राजनीति करने वाली कांग्रेस के चहरे क़ो जनता करेगी बेनक़ाब
The BJP Mahila Morcha (women's wing) organized a "Congress, Show Us the Evidence" protest rally in Rudrapur regarding the Ankita murder case. They held a massive demonstration, burned an effigy of the Congress party, and registered their protest. MLA Shiv Arora stated that the public will expose the Congress party, which is engaging in political opportunism and spreading lies about Ankita, the deceased daughter of Uttarakhand.


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील विषय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस पर पूरे प्रदेश में झूठ व भ्रम की राजनीति करते हुऐ पूरे प्रदेश में अराजकता फैलने का काम किया जा रहा है
आज उस कांग्रेस पार्टी के झूठ की राजनीति के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर में विशाल प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया
आज बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तोगी व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ विनीता सक्सेना के नेतृत्व में अम्बेडकर पार्क में महिला एकत्रित हुई जहाँ महिलाओ में कांग्रेस के खिलाफ भारी आक्रोश नजर आया। तो वही अम्बेडकर पार्क से पैदल हाथ में तख्तिया लिए मुख्य बज़ार रुद्रपुर में होते हुऐ भगत सिंह चौक से गल्ला मंडी पहुंची जहाँ उन्होंने कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन करते हुऐ महिलाओ के हाथ में तख्ती जिसपर “कांग्रेस सबूत बताओ दिवंगत बिटिया की आत्मा क़ो मत सताओ”, अंकिता की आत्मा क़ो सताना बंद करो जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
वही विगत दो दिनों से इस कार्यक्रम क़ो लेकर लगातार लगे हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के नाम पर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने घटिया मानसिकता का परिचय दिया है वह निंदनीय है उन्होंने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार है जो सख्त निर्णय के लिये हमेशा से जानी जाती रही है वही ज़ब उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ जिसको लेकर पहले दिन से हमारी सरकार गंभीर नजर आयी ओर तत्काल हत्या के दोषियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई ओर एसआईटी गठित कर 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर न्यायालय में सख्त पहरवी की ओर तीनो दोषियों क़ो मई 2025 में आजीवन करावास की सजा न्यायालय के माध्यम से दिलाकर उत्तराखंड की बेटी क़ो न्याय दिलाने का कार्य किया।
तो वही ज़ब उत्तराखंड में कांग्रेस जिसके पास न नेता ना नियती है जहाँ कांग्रेस क़ो नजर आया उनके पास मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है तो ऐसे में दिवंगत बेटी की आत्मा क़ो कष्ट पहुँचने के लिये झूठ की राजनीति करते हुऐ उत्तराखंड में सड़को पर प्रदर्शन कर रही है जबकि हमारी सरकार व भाजपा पार्टी ने स्पष्ट कहा कांग्रेस या किसी के पास भी अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कोई भी सबूत है वह न्यायलय के समक्ष पेश करे हमारी उत्तराखंड सरकार गंभीरता से जांच करवाएगी अगर कोई नाम सामने आते है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी उसको बक्शा नहीं जायेगा।
जबकि कांग्रेस पार्टी के पास सड़क पर प्रदर्शन करने का समय है मगर न्यायलय सबूत देने का समय नहीं है यह दर्शाता है की कांग्रेस झूठ की राजनीति कर रही है ओर उत्तराखंड की जनता इस झूठ क़ो समझने लगी है कांग्रेस की गंदी राजनीति का चेहरा बेनक़ाब करते हुऐ महिला मोर्चा द्वारा बड़ा प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया है।
वही भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा अंकिता भंडारी की आत्मा कष्ट पहुंचाने का कार्य कांग्रेस द्वारा किया गया है जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने सख्ती से कार्यवाही कर दोषियों क़ो आजीवन करवास करवाने का कार्य किया है मगर उत्तराखंड में अपनी खोयी राजनैतिक जमीन खोजने के लिये कांग्रेस पार्टी झूठ ओर उस उत्तराखंड की बेटी की मृत्यु पर झूठ की राजनीति कर रही है। महिला मोर्चा पूरे जिले में प्रदर्शन कर कांग्रेस क़ो बेनक़ाब करने का कार्य कर रही। वही रुद्रपुर में भी कांग्रेस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करवाया है।
जबकि कांग्रेस उत्तराखंड में अराजकता की स्थिति बनाने का प्रयास कर रही है हमारी उत्तराखंड की जनता ऐसी झूठ की राजनीति करने वाली ताकतों क़ो बेनक़ाब करेगी।
प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा रश्मि रस्तोगी ने कहा प्रदेश भर में महिला अब जाग चुकी है ओर जिस प्रकार से कांग्रेस अंकिता भंडारी के नाम पर राजनीति करने का कार्य कर रही है यह बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा कांग्रेस क़ो अपनी घटिया राजनीति से बाज आना चाहिए बेटी की आत्मा क़ो कष्ट पंहुचाना बंद करे ऐसे संवेदनशील विषय उनके पास कोई तथ्य है तो न्यायालय में पेश करे। उन्होंने कहा कांग्रेस के खिलाफ आज पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया है ओर जनता क़ो कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करने का काम हमारी महिलाओ द्वारा विशाल प्रदर्शन कर किया है।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीता सक्सेना ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील विषय पर कांग्रेस जो झूठ की राजनीति कर सस्ती मानसिकता का परिचय दिया है इससे प्रदेश भर की महिला आहत है जबकि प्रदेश सरकार ने तीनो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुऐ न्यायालय के माध्यम से आजीवन करावास करवाने का कार्य किया है। कांग्रेस के पास सिर्फ झूठे आरोप है अगर उनके आरोप में सच्चाई होती तो न्यायालय में पेश करते है लेकिन जनता देख रही है यह सिर्फ उस बेटी के नाम पर राजनीति कर रहे, उत्तराखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी हमने रुद्रपुर में विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाकर ऐसी उत्तराखंड विरोधी ताकतों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते है।
इस दौरान मेयर विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,प्रेम सिंह राणा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, रामपाल, सुरेश कोली, अनिल चौहान, तरुण दत्ता, रमेश जोशी, अमित नारंग,हिमांशु शुक्ला, सुशील चौहान, रोशन अरोरा, प्रमोद मित्तल, वेद ठुकराल, नेत्रपाल मौर्य,
प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तोगी, जिला अध्यक्ष डॉ विनीत सक्सेना, स्वाति शर्मा, मीना शर्मा, धर्मा देवी, नीलू गुप्ता, गीता भारद्वाज, ममता त्रिपाठी, शैली फुटेला, संध्या, मधु गुप्ता, पिंकी, गुरविंदर कौर, शमी गुप्ता, आशा मुंजल, बबीता,रंजीत, कविता, सुनीता रानी,
राम ठाकुर,साधना, प्रीति धीर, रीता पांडे, उर्मिला,सुलोचना रावत, अर्चना राय,ममता बिष्ट,सुनीता नेगी, मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी, नीलू कविता रानी,सोनाली पिंकी चतुर्वेदी,ममता जीना, ममता श्रीवास्तव, अनीता बरेठा, रजनी रावत, योगेश वर्मा, अक्षय गहलोत, बिट्टू चौहान, विजय तोमर, मोर सिंह, मनीष गोस्वामी, रचित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


