देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बीकानेर में श्री श्याम कथा का चतुर्थ दिवस श्रद्धा व अध्यात्म उल्लास के साथ संपन्न

बीकानेर में श्री श्याम कथा का चतुर्थ दिवस श्रद्धा व अध्यात्म उल्लास के साथ संपन्न
बीकानेर | 03 जनवरी 2026 (शनिवार)
बीकानेर-जयपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित श्री श्याम कथा का चतुर्थ दिवस परम पूज्य दाताश्री जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कथा स्थल पर भक्तों की भारी उपस्थिति रही और पूरा वातावरण श्याम नाम के जयघोष से गुंजायमान रहा।
कथा वाचन करते हुए कथावाचक गौवत्स आशीष महाराज जी ने श्री श्याम प्रभु के तीन बाणों की विस्तृत और भावपूर्ण व्याख्या की। उन्होंने बताया कि मानव जीवन में धर्मनिष्ठ होकर चलना ही सच्ची भक्ति है तथा भक्ति में ही शक्ति निहित है।
महाराज जी ने गौ माता की सेवा पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रत्येक सनातनी को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ माता के अस्तित्व से ही सृष्टि का संतुलन बना हुआ है और गौ संवर्धन व गो संरक्षण हमारा धर्म और कर्तव्य है।
आयोजन समिति के मान सिंह नरुका एवं विनोद गोयल ने बताया कि बीकानेर की धर्मनगरी में प्रथम बार श्री श्याम प्रभु की इतनी भव्य कथा का आयोजन हो रहा है, जो सभी भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। कथा में शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुजन शामिल हुए।
कथा आरती के उपरांत सभी भक्तों ने श्री श्याम प्रसाद ग्रहण किया। चतुर्थ दिवस पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि कल कथा का समापन विधिवत रूप से किया जाएगा।

Subscribe to my channel


