सड़क दुर्घटना में रमपुरा के युवक की दुखद मौत, पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे समाज सेवी सुशील गाबा ने परिवार को बंधाया ढाढस
A young man from Rampura tragically died in a road accident. Social worker Sushil Gaba reached the mortuary and consoled the grieving family.


ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…रुद्रपुर क्षेत्र में एक बार फिर डंपर काल बनकर टूटे हैं। बीती रात गाबा चौक के पास रमपुरा के नौजवान बबलू पुत्र हेमराज को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. तो वही किच्छा में एक पिता पुत्र की ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर दुखद मौत हो गई। तीनों ही शवों का पोस्टमार्टम
रुद्रपुर में हुआ।
समाजसेवी सुशील गाबा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर तीनों दिवंगतकों के परिवार से मुलाकात की और इन दुर्घटनाओं पर दुख जताया।
श्री गाबा ने कहा कि “सड़क दुर्घटना कोई हादसा नहीं, बल्कि हमारी लापरवाही का परिणाम है। एक गलत मोड़, एक तेज़ रफ्तार, कई घरों की खुशियाँ छीन लेती है। इनसे बचाव के लिए overloding पर कठोरतापूर्वक लगाम के साथ ही सभी चालक नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें और अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों की ज़िंदगी भी सुरक्षित रखें।
इस दौरान पार्षद गिरीश पाल रवि, पार्षद चन्द्रसेन चंदा हैप्पी रंधावा, राजकोली, डॉ॰ महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गौतम कोली, धर्मेंद्र कोली आदि सहित सेंकड़ों लोग मौजूद थे।
Subscribe to my channel


