उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
बसपा की मंडलीय बैठक में बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने का निर्णय
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को बड़े वन के पास स्थित औराइन होटल के सभागार में मंडलीय बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने की। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर पदाधिकारियों की सक्रियता बढ़ाने और आगामी 15 जनवरी को बहन मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डा. बलराम ने कहा कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो ताकत दिखाई थी, उसी जोश के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। वहीं, मुख्य मंडल प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी, इसलिए बूथ स्तर पर तैयारियों को और तेज किया जाए।
बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी का सामूहिक प्रयास ही पार्टी के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा।
बैठक में बसपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल रहे जिनमें के.के. गौतम, संजय धूसिया, कल्पनाथ बाबू, सुरेश चौहान, राम सूरत चौधरी, लवकुश पटेल, सीताराम शास्त्री, भगवानदास, लालचंद निषाद, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, राजकुमार आर्या, जे.पी. गौतम, अलीम अहमद, आशुतोष सिंह, जुगुल किशोर चौधरी, के.पी. राठौर, दीपक कुमार, महेन्द्र कुमार, रामनिरंजन राना, डा. राम जियावन, रामकरन गौतम, अतर सिंह, राजेश राव, अनुराग गौतम, प्रिन्स निगम, देशराज, राजीव राव, लाल बहादुर, अतीक गौतम, शिवकुमार, प्रमोद कुमार, रामदास एडवोकेट, पवन कुमार, राम सरोज, सुभाष गौतम, के.सी. मौर्य, रामचेत निराला, वी.पी. सक्सेना, आदित्य राना, भवानीभीख, विष्णु आनन्द, अनूप कुमार, अजय कुमार, रामकेश राना, आजाद मास्टर, प्रेमसागर, विजय पाल कन्नौजिया, रामजनक निषाद, तिलकराम, राजेश प्रताप सिंह, दीप लाल, भूपेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार प्रमुख थे।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बूथ स्तर से संगठन को और सशक्त बनाने के संकल्प लिए।

Subscribe to my channel


