विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे कलेक्ट्रेट मे शहीद उधम सिंह की 9 फीटी कास्य प्रतिमा हुई स्थापित, विधायक बोले जल्द भव्य कार्यक्रम के जरिये होगा प्रतिमा का अनावरण
In the presence of MLA Shiv Arora, a 9-foot bronze statue of Shaheed Udham Singh was installed at the Collectorate. The MLA said that the statue would be unveiled soon through a grand ceremony.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर। भारत इतिहास मे दर्ज 1919 मे हुऐ जलियावाला बाग हत्या काड जिसमे निर्दोष निहत्ते भारतीयों को अंग्रेजी क्रूर आक्रांता जरनल डायर द्वारा गोलियों से हत्या की थी, उस प्रतिशोध की ज्वाला क़ो अपने मन मे बसाये भारत मा के वीर सपूत शहीद ऊधम सिंह जिसमे नाम पर यह ऊधम सिंह नगर जिला भी है।

उन्होंने उस अंग्रेजी तानाशाह से उन निर्दोष की हत्या का बदला लेते हुऐ लंदन मे जाकर उस जरनल डायर क़ो मौत की घाट उतार कर जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगो का बदला लिया गया था जिसके चलते वर्ष 1940 मे उधम सिंह क़ो फांसी की सजा दी गई थी।

ऐसे महान सपूत के सम्मान मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के प्रयास से कलेक्ट्रेट स्थित शहीद ऊधम सिंह स्थल का 14 लाख से सौंदर्यकरण व 22 लाख की लागत से 9 फिटी कास्य प्रतिमा जो बनकर तैयार हो गई थी, विधायक शिव अरोरा ने अपनी मौजूदगी मे उसकी स्थापना करवाई।
विधायक शिव अरोरा बोले पर्यटन विभाग द्वारा यह कार्य किया जा रहा है साथ ही पहले के मुकाबले शहीद ऊधम सिंह का स्मारक स्थल बहुत सुन्दर व आकर्षक नजर आने वाला है जिसका कार्य अंतिम चरण मे है आज कास्य प्रतिमा की स्थापना उनकी मौजूदगी मे हुई है।

विधायक शिव अरोरा ने जानकारी दी बहुत जल्द सौंदर्यकरण का कार्य पूर्ण होते ही शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण एक भव्य व बड़े कार्यक्रम क़ो आयोजित कर किया जायेगा।
विधायक बोले ऐसे वीर सपूतो जिनको करोड़ो भारतीय नमन करते है जो हमारी प्रेरणा के स्रोत है उनके स्थल भव्य दिव्य नजर आये ऐसा हमारा प्रयास है, निश्चित रूप से जल्द नये स्वरूप मे यह शहीद ऊधम सिंह का स्थल नजर आएगा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी, समाज सेवी हरविंदर चावला, पार्षद जॉनी भाटिया, राजकुमार कोली, चन्द्रसेन चंदा, मोहित बत्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


