उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

इस्कॉन मंदिर, रुद्रपुर की ओर से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ शोभा यात्रा 

A grand chariot procession of Lord Shri Jagannath was organized by the ISKCON temple in Rudrapur.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर। इस्कॉन मंदिर, रुद्रपुर की ओर से रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ रुद्रा होटल के पास स्थित सिटी क्लब, काशीपुर बायपास रोड से हुआ।

ढोल-नगाड़ों, हरिनाम संकीर्तन और “हरे कृष्ण” के जयघोष के बीच निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

रथयात्रा में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर नगर भ्रमण कराया और भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ जी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रथयात्रा भक्ति, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जो समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश देती है।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी के स्वरूप, लीलाओं और रथयात्रा की परंपरा पर दिए गए व्याख्यान से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। उनके उद्बोधन के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति में डूब गया और श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कीर्तन व भजन कर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। रथयात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान श्री जगन्नाथ जी का स्वागत किया।

इस भव्य शोभायात्रा में चंद्र मोहन अरोड़ा, उत्तम दत्ता, रवि बटला, दिनेश कपूर, प्रमोद मित्तल, किशोर शर्मा, नरेंद्र बंसल, अनूप जुनेजा एवं केसर खेड़ा सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे शहर के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताया।

आयोजन के अंत में इस्कॉन मंदिर, रुद्रपुर की ओर से श्रद्धालुओं के सहयोग और सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया गया। श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा महामहोत्सव के अंतर्गत निकली इस रथयात्रा ने रुद्रपुर शहर को भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के रंगों से सराबोर कर दिया।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button