ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

जीण माताजी की असीम कृपा: अटेली शहर के विकास व पायल के घर में पुत्री रत्न की प्राप्ति

जीण माता के आशीर्वाद से पहले पुत्र रत्न और पुनः माता रानी की कृपा से पुत्री परी रत्न की प्राप्ति*   *जीण माताजी के परम भक्त रामपाल भगत जी एवं संदीप भगत, जीण भवानी धाम आकोली की कृपा से पूर्ण हुई मनोकामना* 

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

अटेली (हरियाणा)

अटेली। आस्था और श्रद्धा से जुड़ा एक अत्यंत सुखद समाचार अटेली शहर से सामने आया है। नगर निवासी पिता विकास एवं माता पायल के घर जीण माताजी की असीम कृपा से पुत्री रत्न का जन्म हुआ है। इस शुभ अवसर पर परिवार सहित समस्त क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है।

परिजनों ने बताया कि जीण माता के आशीर्वाद से पूर्व में उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, और अब पुनः माता रानी ने अपनी कृपा बरसाते हुए परिवार को पुत्री परी रत्न का सौभाग्य प्रदान किया है। यह मनोकामना जीण भवानी धाम आकोली के रामपाल भगत जी के सानिध्य एवं ताऊ संदीप भगत के आशीर्वाद से पूर्ण हुई है।

परिवार का कहना है कि जीण माताजी के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा, अटूट विश्वास और निरंतर आराधना का ही यह शुभ फल है, जिसके कारण माता रानी ने उन्हें यह अमूल्य वरदान प्रदान किया।

इस आनंदमय अवसर पर परिवार के दादा हरिराम, दादी संतरा देवी, ताई धोली सहित समस्त परिजन अत्यंत प्रसन्न हैं। यह परिवार मूल रूप से गांव गढ़ी रुथल का निवासी है। पुत्री जन्म के उपलक्ष्य में परिवार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर जीण माताजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

शुभ समाचार मिलते ही रिश्तेदारों, मित्रों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा नवजात शिशु के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परिवार ने इस अवसर पर कहा कि यह सब जीण माताजी की असीम कृपा का ही परिणाम है और वे सदैव माता रानी की भक्ति, सेवा एवं आस्था में जुड़े रहेंगे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button