डा. केसी चंदोला ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट,चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों से कराया अवगत
Dr. K.C. Chandola paid a courtesy visit to Chief Minister Dhami and apprised him of the achievements of Chandola Homeopathic Medical College.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रूद्रपुर…वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. केसी चंदोला ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. चंदोला ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक और दूरदर्शी कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

भेंट के दौरान डॉ. केसी चंदोला ने मुख्यमंत्री को चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षा प्रदान कर रहा है।

बल्कि आमजन को सुलभ, किफायती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करा रहा है। कॉलेज द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, जनजागरूकता कार्यक्रमों तथा विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. चंदोला ने कहा कि आयुष पद्धति के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा का महत्व निरंतर बढ़ रहा है।

और चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज इस दिशा में प्रदेश में एक अग्रणी संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों, आधुनिक सुविधाओं तथा भविष्य की योजनाओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. केसी चंदोला द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आयुष, विशेषकर होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
Subscribe to my channel


