उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

गौमाता के संरक्षण संवर्द्धन से ही देश खुशहाल होगा-आदित्यनारायण गिरि

बस्ती 5दिसम्बर।

श्री गौशाला कठार जंगल बस्ती के 121वें स्थापना दिवस मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर गौरक्षा सम्मेलन का शुभारंभ आदित्य नारायण गिरि योगरत्न के ब्रह्मत्व में देवयज्ञ द्वारा किया गया। गौरक्षण और गौसंवर्द्धन हेतु वेद मंत्रों से आहुतियाॅ दी गयी। न्यासी इस अवसर पर चंद्रशेखर मिश्र न्यासी श्री गौशाला कठार जंगल और अन्य सदस्यों द्वारा विधि विधान से गौपूजन किया गया और तिलक लगाकर गौग्रास खिलाया गया। यज्ञ के दौरान योगरत्न आदित्य नारायण गिरि ने बताया ने बताया कि गौमाता के संरक्षण और संवर्द्धन से ही देश खुशहाल होगा। कहा कि हम सबको गौमाता की सेवा तन मन धन से करनी चाहिए तभी हम खुशहाल होंगे। गाय के बचने से ही गाॅव व कृषि बच सकेगी।हमारा देश कृषि प्रधान है हमारे पूर्वजों ने इसका आधार गाय को माने हुए विभिन्न प्रकार के त्यौहार जैसे गोपाष्टमी, गोवर्द्धन पूजा आदि बनाकर उसकी रक्षा एवं संवर्द्धन में लीन रहते थे पर कुछ दशक पहले विदेशी षडयन्त्रों के तहत इसे अनुपयोगी सिद्ध कर दिया गया। न्यासी चंद्रशेखर मिश्र ने कहा कि देशी प्रजाति की गाय हमारे जीवन का आधार है। वर्तमान में देशी प्रजाति पर पूरे विश्व में शोध चल रहा है। कुछ राज्यों में इसके पालन व संवर्द्धन के लिए सरकार भी कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा रही है और प्रति गाय की सेवा के लिए दो हजार रुपए की सम्मान निधि भी दे रही है। इसके गोबर गोमूत्र से जैविक खेती करके हम रासायनिक खादों के जहर से बच सकते हैं उन्होंने कहा कि गौसेवा से व्यक्ति निर्वैर हो जाता है जिससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि उपयाोग बताते हुए कहा कि गोमूत्र दूध से ढाई गुना मॅहगा है पर इसकी उपयोगिता की जानकारी न होने से हमारे किसान भाई गोवंश को अनुपयोगी समझकर बेंच दे रहे हैं जबकि केवल गोबर गोमूत्र देने वाले गोवंश कम उपयोगी नहीं हैं। आनन्द स्वरूप सिंह कौशल ने बताया कि वास्तव में गाय हमारा पालन ही नहीं करती बल्कि हमें रोगमुक्त व समृद्ध भी बनाती है। इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर मिश्र प्रधान न्यासी मुख्य यजमान रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकास मिश्र ने बताया कि गोघृत जलाने से निकलने वाली गैसे अशुद्ध वायु को अपनी ओर खींचकर शुद्ध करती है तथा इसका गोबर और गोमूत्र रासायनिक खादों का बेहतर विकल्प है इसका उपयोग करके अधिकाधिक उत्पादन भी किया जा सकता है तथा रोगमुक्त अन्न प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने मेले में आने वाले लोगों से गोपूजन में शामिल होने व मुक्त हस्त से गौशाला हेतु सहयोग की अपील करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिव कुमार, मनीष, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र, राम शंकर, पलटू , चौथी, प्रमोद कुमार मिश्र, रामधीरज गुप्ता, दीपक कुमार मिश्र, अष्टभुजा, राजेश यादव, आशुतोष मिश्र, सूर्यप्रकाश मिश्र, राजकुमार मिश्र, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

गरुणध्वज पाण्डेय

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button