बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
जालोर: जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में नई जिलाध्यक्ष रमीला मेघवाल ने संभाला पदभार

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
आज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती रमीला मेघवाल ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलेभर से कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाली “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित होकर पदाधिकारियों ने श्रीमती रमीला मेघवाल को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति मोर्चा से नव नियुक्त प्रदेश सचिव सुरेश मेघवाल, जिलाध्यक्ष खसा राम मेघवाल (एडवोकेट), तथा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सी.एल. गहलोत से भी मुलाकात की गई और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों पर शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
बैठक के दौरान सभी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने, जन मुद्दों को प्राथमिकता देने और आगामी रैली को सफल बनाने के संकल्प के साथ एकजुटता का संदेश दिया।

Subscribe to my channel


