अपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
पुंछ पुलिस ने गो-तस्करी की कोशिश नाकाम की, तीन वाहन ज़ब्त – छह मवेशी बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 02 दिसम्बर 2025:
जिला पुंछ पुलिस ने गो-तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना गुरसाई की टीम ने अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे तीन वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों से कुल छह गोवंश को सुरक्षित छुड़ाया गया।
विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों को रोका। जांच के दौरान चालकों द्वारा किसी भी प्रकार की वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेते हुए गोवंशों को बचा लिया।
घटना के संबंध में FIR संख्या 95/2025, 96/2025 और 97/2025 थाना गुरसाई में दर्ज की गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा इस तस्करी चैन से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
जिला पुंछ पुलिस ने कहा कि जिले में गो-तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Subscribe to my channel


