SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में — नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड ON,रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय से पहले नैनीताल पुलिस की कड़ी चेकिंग, चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी, संदिग्धों पर जीरो टॉलरेंस
SSP Nainital Dr. Manjunath TC in action – Nainital Police on alert mode, strict checking by Nainital Police before the decision in the railway land encroachment case, strict surveillance at every nook and corner, zero tolerance for suspects


ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
हल्द्वानी बनभूलपुरा…रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से पूर्व SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूर्ण अलर्ट मोड पर है।
SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी स्वयं फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा तैयारियों को बारीकी से मॉनिटर कर रहे हैं।

एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारियो ने भी मोर्चा सम्भाला है।
उन्होंने आमजन से सर्वोच्च न्यायालय के आगामी फैसले का सम्मान करने की अपील* करते हुए स्पष्ट संदेश दिया—

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।
*🔍कड़ी सुरक्षा व्यवस्था—*
●जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग
●संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती
●संदिग्धों पर विशेष निगरानी
●सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
नैनीताल पुलिस शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः तत्पर है।
Subscribe to my channel


