SSP NAINITAL ने किया कंट्रोल रूम में ‘तीसरी आंख’ से सुपर विजन CCTV मॉनिटरिंग का लिया जायजा, एसपी संचार को दिए निर्देश,तीसरी आँख के घेरे में बनभूलपुरा, पल-पल की स्थिति जानी
SSP Nainital inspected the CCTV monitoring system supervised by the 'third eye' in the control room, gave instructions to the SP Communications, Banbhulpura is under the surveillance of the third eye, and the situation is known moment by moment.


ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
हल्द्वानी बनभूलपुरा…रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को लेकर नैनीताल पुलिस हाई-अलर्ट मोड पर है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं *मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे हैं* तथा संपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।
👁️ कंट्रोल रूम में ‘तीसरी आंख’ से सुपर विजन—CCTV मॉनिटरिंग का लिया जायजा

SSP ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर
CCTV कैमरों के माध्यम से बनभूलपुरा क्षेत्र की पल-पल की स्थिति देखी और सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत पर सूक्ष्म निगरानी रखी।
एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल को बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों को 24 घण्टे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों को— अलर्ट पर रहने, संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना देने के — स्पष्ट निर्देश दिए गए साथ ही क्षेत्र में पुलिस मूवमेंट व सुरक्षा तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु भी कहा गया।

*SSP का साफ संदेश — किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस तैयार*
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में संभावित निर्णय को देखते हुए नैनीताल पुलिस हर स्तर पर तैयार, मैदान व कंट्रोल रूम दोनों मोर्चों पर पुलिस कमान संभाले हुए है।
Subscribe to my channel


