अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

पत्रकारिता की निर्भीक आवाज़ थम गई: झब्बुराम जाजोरिया का निधन, तिजारा में शोक की लहर

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

तिजारा। क्षेत्र की निर्भीक और निडर पत्रकारिता का एक मजबूत स्तंभ अब हमारे बीच नहीं रहा। वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय झब्बूराम जाजोरिया के निधन की खबर से तिजारा सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

लगभग 45 वर्षों तक उन्होंने अपनी तेज व निष्पक्ष लेखनी के माध्यम से आमजन की आवाज़ को बुलंद किया। सामाजिक सरोकारों पर उनकी पैनी नज़र और जनहित के मुद्दों पर मुखरता ने उन्हें हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रखा।

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे जाजोरिया पिछले दिनों से NEMS अस्पताल में भर्ती थे, परंतु अपने अंतिम समय तक भी उन्होंने पत्रकारिता के प्रति अपने जज़्बे को कम नहीं होने दिया। उनका जीवन सत्य और साहसपूर्ण लिखाई का जीवंत प्रतीक रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि “उनका जाना केवल एक व्यक्ति का निधन नहीं, बल्कि एक सशक्त व निर्भीक कलम का शांत होना है।” उनकी लिखी खबरों ने न केवल प्रशासन को सजग किया, बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गों को आवाज़ देने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके चाहने वालों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा — “आपके विचार, सिद्धांत और आदर्श हमारे साथ रहेंगे। आप भले ही दृष्टि से दूर हो गए हों, पर आपकी लेखनी व कार्य अमर रहेंगे।” परिजनों व पत्रकार साथियों ने प्रभु से प्रार्थना की है कि—“ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।” पत्रकार झब्बुराम जाजोरिया के उत्कृष्ट योगदान को सदैव स्मृतियों में जीवंत रखा जाएगा। कोटि-कोटि श्रद्धांजलि।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button