LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
ऑपरेशन कन्विक्शन में बड़ी सफलता: 22 साल पुराने हत्या प्रयास के मामले में 4 अभियुक्तों को 7-7 साल की सज़ा

रिपोर्ट – डॉ. संजय कुमार पांडेय, स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
मो नं.: 7376 326175
प्रेस नोट | दिनांक: 29 नवंबर 2025
लखीमपुर खीरी:
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई और मजबूत पैरवी की जा रही है। इसी क्रम में लगभग 22 वर्ष पुराने एक महत्वपूर्ण मुकदमे में न्यायालय ने चार अभियुक्तों को कठोर सज़ा सुनाई है।
मामले का विवरण:
वर्ष 2003 में थाना नीमगांव पर दर्ज मुकदमा संख्या 479/2003 धारा 307/323/504 भादवि में आरोप लगाया गया था कि चार अभियुक्त —
1. राजेश पुत्र गोवर्धन
2. अजय पुत्र आशाराम
3. सोबरन पुत्र रमेश
4. दीपू पुत्र बैजनाथ,
निवासीगण नीमगांव — ने हत्या करने का प्रयास किया था।
लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद मा० न्यायालय SPL/EC Act खीरी ने दिनांक 28 नवंबर 2025 को सभी आरोपितों को 07-07 वर्ष का कठोर कारावास तथा 11,000-11,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
सफल पैरवी में योगदान
इस सजा को सुनिश्चित कराने में लोक अभियोजक श्री राजेश कुमार सिंह तथा न्यायालय पैरोकार का0 राजा बाबू का विशेष योगदान रहा।


Subscribe to my channel


