उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

अवध नगरिया से अइले बरतिया हे सुहावन लागे

श्री राम- सीता विवाह उत्सव पर हुआ भजन संध्या का आयोजन - विवाह पंचमी भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र

 

सोनभद्र। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर पड़ने वाले सीता विवाह पंचमी पर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर मंगलवार की देर शाम प्रधान पुजारी राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक भईया लाल पाठक ने अवध नगरिया से अइले बरतिया हे सुहावन लागे…, का गायन किया। वहीं मंगला पाठक ने मिथिला भजन ‘हेरी सखी मंगल गाओ रे… आदि की प्रस्तुति की। भजन गायकों के साथ हारमोनियम पर दिलकश भारती, तबला पर राम सजीवन, बैंजो पर प्यारेलाल, ढोलक पर वैभव सिंह ने संगत किया।

इसके पूर्व मन्दिर के प्रधान पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने मन्दिर में स्थापित श्री राम जानकी की मूर्ति का भव्य श्रृंगार कर सांध्यकालीन आरती किए और प्रसाद का वितरण किया गया।

पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीराम और मां जानकी का विवाह हुआ था। धार्मिक मान्यता है कि विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम और मां जानकी की पूजा-अर्चना करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है, साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है।

भजन संध्या में डूंगरमल अग्रवाल, दादे चौबे,आत्मा राम पांडेय, शिवपूजन दुबे, अभिषेक पांडेय, सचिन, रमेश वर्मा, देवानंद, शिवेंद्र नाथ पांडेय, सोनू गिरी, मृणाल सिंह, केतन, हिमांशु, प्रखर श्रीवास्तव, अमन, राज सिंह, अभिषेक दुबे, राजीव सिंह, मनीष सिंह, शिवम् शर्मा, लाल बहादुर , अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button