देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

भगवान श्री सत्य साईं बाबा पर प्रधानमंत्री जारी करेंगे ₹100 का सिक्का 

 

 

थार सवाद डॉक्टर राम दयाल भाटी

 

भक्ति और चमत्कार के साक्षात संगम भगवान श्री सत्य साईं बाबा जिनका मूल मंत्र प्रेम और सेवा था ।

इस वर्ष दुनियाभर में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के लाखों भक्त उनका जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे है ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवम्बर 2025 को भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ₹100 रुपए का स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे ।

यह कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित श्री सत्य साईं हिल व्यू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा ।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री सैयद अब्दुल नज़ीर, तथा कई अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।

प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार इस 100 रुपए के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा तथा 5- 5 फीसदी निकल और जस्ते का मिश्रण होगा। सिक्के के एक तरफ भगवान श्री सत्य साईं बाबा की छवि अंकित होगी जिसकी ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी लिखा होगा ।वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ अंकित होगा जिसके नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 100 लिखा रहेगा इस अशोक स्तम्भ के दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।

सुधीर ने बताया कि सिक्का भारत सरकार की भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 22 अप्रैल 2025 को इस सिक्के को जारी करने के सम्बन्ध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है है ।

भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल द्वारा बनाए गए इस सिक्के के अनावरण के कुछ ही समय बाद सिक्के को टकसाल द्वारा ऑनलाइन बुकिंग द्वारा बिक्री किया जायेगा जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपए के आस पास होगी ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button