उत्तर प्रदेशजालौनब्रेकिंग न्यूज़
बेटी ने अपनी मर्जी से की शादी, मां और मामा एवं नाना ने पुलिस से की शिकायत

संवाददाता मोनू शर्मा, जालौन
जालौन जिले में बच्चों पर गलत असर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है,जिसको चलते बालिक बच्चे अपने मन की शादी और मर्जी से घर परिवार छोड़कर चले जाते है,जिसकी वजह से परिजन भटकते आए दिन दिखाई देते है,ऐसा ही मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के खैरई गांव से सामने आया है जहां एक 18 वर्षीय 4 महीना कि लड़की कुसुम देवी ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और अपने ननिहाल मिर्जापुर निवासी सौरभ सिंह पुत्र ब्रह्मासिह से अपनी मर्जी के लड़के से शादी कर ली है जिस पर मां ने विरोध जताया तो मां और मामा नाना की एक न सुनी जिस पर मां ने कहाँ कि मेरा इस लड़की से कोई संबंध नहीं है ,अगर इसने शादी की तो अपनी ससुराल में रहे और जीवन यापन करे मुझे इस शादी से कोई एतराज नहीं है पर इस शादी के बाद मेरे रिश्तेदारों या घर पर बाहर के व्यक्तियों से कोई भी रिश्ता नहीं रखा जाएगा आज के बाद तुम अपनी जिंदगी जीना जिंदगी में कोई दखल अंदाज नहीं करूंगी आज के बाद मुझे कोई रिश्ता नहीं रखनामौके पर मामानाना माताजी मौजूद रहे

Subscribe to my channel


