LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
गौकशी और पुलिस पर फायरिंग करने वाले चार फरार आरोपी गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा, 6 नवंबर।
तिजारा थाना पुलिस ने गौकशी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्यवाही भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू और वृत्ताधिकारी शिवराज सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
गौरतलब है कि 9 जनवरी 2024 को ग्राम चिक्कल की पहाड़ी तन रुपबास क्षेत्र में गौकशी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। इस संबंध में थाना तिजारा में मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों में दीना (65), आजाद (25), इमाम (56) और चुन्ना (62) — सभी निवासी रुपबास, तिजारा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कई महीनों से घर से फरार होकर छिपे हुए थे। पूर्व में इस प्रकरण में एक आरोपी साहुन की गिरफ्तारी कर अवैध हथियार बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस टीम के सतत प्रयासों से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत का माहौल है। तिजारा पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

Subscribe to my channel


