बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन मतदाता सूची अपडेट के लिए घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

मतदाताओं से अपील- बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 04 नवंबर। बालोतरा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार से बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। इस दौरान उन्होने प्रत्येक परिवार को गणना प्रपत्र वितरण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रारंभ गई प्रक्रिया के अंतर्गत आज से बीएलओ ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया। उन्होने सभी नागरिकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी एवं पूर्ण सहयोग का आग्रह किया गया है।

उन्होने मतदाताओं से अपील की है कि जब बीएलओ आपके घर आएँ, तो कृपया उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें। बीएलओ के पास पहले से मतदाता सूची 2002 के विवरण के अनुसार आपके नाम, पता और वोटर आईडी कार्ड नंबर सहित प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म होगा। उन्होंने नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे इस फॉर्म में भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जाँचे तथा पुष्टि करें। जिन परिवारों में कोई नया सदस्य एक जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ ‌द्वारा फॉर्म-6 उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी परिवार सदस्य का निधन हो गया हो या वह अन्यत्र स्थानांतरित हो गया हो, तो उसकी जानकारी भी बीएलओ को दें ताकि सूची से नाम विलोपित किया जा सके।

उन्होने बताया कि घर-घर सत्यापन की प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नागरिक 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपने नाम संबंधी दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

उन्होने मतदाताओं से कहा कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button