देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानशिक्षा
जेवियर्स मिलन -6 महोत्सव का हुआ समापन : विद्यार्थियों ने दिखाई कला, साहित्य औऱ संस्कृति की झलक ; विजेताओं को मिला सम्मान

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
सेंट जेवियर्स स्कूल, भिवाड़ी में गत तीन दिनों से चल रहे जेवियर्स मिलन -6 महोत्सव का आज बड़ी धूमधाम से समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालयी संगीत वर्ग ने प्रार्थना गीत से की। उसके उपरांत प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने मुख्यातिथि,विशिष्ठातिथि व अन्य गणमान्य गण को पुष्प- गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
दिल्ली प्रोविन्स के आठों विद्यालय संत जेवियर स्कूल सी स्किम (जयपुर), राजनिवास मार्ग (दिल्ली), बहरोड़, महुआ, शाहबाद दौलतपुर (दिल्ली ), नेवटा (जयपुर ), रुपनगर ( पंजाब ) तथा भिवाड़ी के विद्यार्थियों ने गर्मजोशी के साथ अतिथिगण का स्वागत किया। संत जेवियर स्कूल, रुपनगर ( पंजाब) के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि फादर ग्लेन मैनेज़, मैनेजर, शाहबाद दौलतपुर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कला प्रदर्शन की सराहना की। संत जेवियर स्कूल राजनिवास मार्ग, दिल्ली की शिक्षिका बिंसी और संत जेवियर स्कूल, नेवटा, जयपुर के छात्र प्रशास्त शर्मा ने जेवियर मिलन-6 में प्राप्त किए अनुभवॉ को सबके साथ साझा किया।कार्यक्रम के विशिष्ठातिथि फादर थॉमस कुरियाकोस ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में मिलनसार बनने व दीन दुःखियों के प्रति समर्पित रहते हुए परमात्मा स्मरण का संदेश दिया। तीन दिन चली गतिविधियों में आठों दलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अरुपे दल ने द्वितीय स्थान पीटर फैबर दल ने और तृतीय स्थान फ्रांसिस बॉर्जिओ दल ने प्राप्त किया जिन्हे पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रत्येक स्कूल से पधारे हुए शिक्षकगण को व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी के विद्यार्थियों ने अपने आकर्षक व मनमोहक नृत्य से सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उपप्रधानाचार्या सिस्टर शाइनी ने उपस्थित आवाम का आभार व्यक्त किया।

Subscribe to my channel


