देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
पिंकी शर्मा के जन्मदिन पर मानसिक दिव्यांग सेवा आश्रम बीकानेर में हुआ आर्ट सेमिनार, दिव्यांग साथियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 1 नवंबर 2025:
मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए मानसिक दिव्यांग सेवा आश्रम बीकानेर में सरस फाउंडेशन की चेयरमैन एवं प्राचार्य पिंकी शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष आर्ट सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी मानसिक दिव्यांग साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शानदार कलाकारी का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास देखकर उपस्थित अतिथियों ने उनकी खूब सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए गए।
पिंकी शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों के साथ केक काटकर और मिठाई का भोग लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सेवा और संवेदना का अनोखा माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भवानी शंकर (उप प्राचार्य), जानवी सोनी (नेल आर्टिस्ट), अरविंद खरखोदिया, गीता खरखोदिया, जसप्रीत सिंह, सेवा आश्रम संचालिका अनुराधा पारीक, सुंदरलाल सहित कई अन्य लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
पिंकी शर्मा ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “दिव्यांग जन हमारी समाज की प्रेरणा हैं, और ऐसे आयोजनों से उनका आत्मविश्वास और प्रतिभा दोनों को नया आयाम मिलता है।”

Subscribe to my channel


