उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनसोनभद्र
शिवशक्ति लोक रंगमंच महोत्सव ने अप्रतिम आभा बिखेरी अद्भुत प्रदर्शनों से
स्वनाम धन्य दिव्य विभूतियों की स्मृति में हुआ सम्मान समारोह भी मंचस्थ रहे अपरजिलाधिकारी व जनप्रतिनिधि गण

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र
घोरावल सोनभद्र |
शिवशक्ति लोक रंगमंच महोत्सव की बिखरी दिव्य छटा , शिवद्वार में लोकगीत , लोकनाट्य , गायन – वादन की बही रसधार । दीपावली के अगले दिवस सन्ध्या वेला से शुरू महोत्सव में मानद विभूतियों के नाम उनकी स्मृति में आयोजित हुआ सम्मान समारोह भी। विलुप्त होती सोनभद्र की सांस्कृतिक लोकविधाओं की जीवन्त प्रस्तुतियों से गुलजार रंगमंच पर अन्य विविध विधाओं से रात्रि भर व सुबह तक चला महोत्सव।
सिद्ध सन्त पण्डित शीतला प्रसाद शुक्ल चिर स्मृति सम्मान से सामाजिक गतिविधियों में सतत सन्नद्ध पूर्व जिलापंचायत सदस्य अमरनाथ सिंह चौधरी अंगवस्त्र , स्मृतिचिन्ह , सम्मान पत्र सँग सपात्र नारिकेल अर्पित कर सम्मानित हुए तो भोजपुरी कविसम्राट मुंशी मंगल लाल चिर स्मृति सम्मानित किया गया कवि परमहंस सिंह चंदौली को। द्वय विभूतियों को ब्लाकप्रमुख संजय सिंह एवं जिलापंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव ने क्रमशः उत्तरीय व सपात्र नारिकेल सँग स्मृतिचिन्ह व उनके नाम उत्कीर्ण सम्मानपत्र समर्पित किये। इनके साथ सम्मान श्रृंखला अग्रसर रहा जहां मंच पर ब्लॉकप्रमुख संजय यादव एवं जिलापंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव को आयोजकमण्डल ने अंगवस्त्र , स्मृतिचिन्ह व सपात्र नारियल भेंट कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में कुछ अन्य लोग भी सम्मानित किए गए। सक्रिय योगदान अर्पित करते मंचस्थ रहे समिति के अध्यक्ष मुन्नर यादव व संरक्षक डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” । विलुप्त हो रही सोनांचल की लोकविधाओं कर्मा , कोलदहकी , शैला , नटुआ का शाश्वत प्रदर्शन हुआ जिसमें रामबली कोल की मण्डली ने सराहनीय प्रस्तुति दी तो कर्मा नृत्यगीत का कई लोकभाषाओं में अविस्मरणीय प्रदर्शन किया शिवनारायण गिरिया की टीम ने।
लोकगायक में कवि मुरेश , सोहन मौर्य , कैलाश भारती , राजकुमारी गुप्ता , श्यामवीर यादव ,रामधनी विश्वकर्मा , गजानन्द पाण्डे ,कमलेश कुमार प्रजाति , कवि मुन्नर यादव , जगबन्धन पाल ,रामधनी विश्वकर्मा , हरिप्रसाद प्रजापति , लवकुश कुमार व अन्यान्य गायक कलाकारों की प्रस्तुति रही जिसमें उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों सँग मध्यप्रदेश , झारखण्ड , बिहार व छत्तीसगढ़ के लोकगायकों की लम्बी जमात शामिल रही ।
महोत्सव में आभार ज्ञापन किया अध्यक्ष मुन्नर यादव ने तो स्वागत उद्बोधन दिया संरक्षक डॉ0 परमेश्वर दयाल पुष्कर ने। सफल संचालन किया हीरापति यादव तथा शेषधर पाल ने दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम का। महोत्सव में अभिनव योगदान के साथ सशक्त समुपस्थिति रही अपरजिलाधिकारी बागीश शुक्ल , जिलापंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉकप्रमुख संजय यादव , लवकुश कुमार गुप्त , दयाशंकर रौनियार ,देवचरन यादव, लोकपति पटेल की। इनके साथ ही मंचस्थ अनेक गणमान्य जन की मौजूदगी रही कार्यक्रम में जिन्होंने आद्योपांत अलग – अलग विधाओं का अंतस्तल से आनन्द उठाया।