धर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में होगा भव्य तुलसी विवाह समारोह, मनोज शर्मा को मिली ठाकुर जी की बारात ले जाने की जिम्मेदारी

संवाददाता दीपक शर्मा, भिवाड़ी
भिवाड़ी। श्री बाके बिहारी सेवा दल ट्रस्ट, भिवाड़ी के तत्वावधान में आगामी 2 नवम्बर को तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के आयोजक कन्हैया जी हैं, जबकि कार्यक्रम का संचालन कथा व्यास शिवम् चतुर्वेदी जी महाराज (सोनू पंडित जी) के पावन सानिध्य में होगा।
इस शुभ अवसर पर प्रभु श्री ठाकुर जी (शालीग्राम महाराज) की दिव्य बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। इस पावन बारात को ले जाने का विशेष सौभाग्य श्री मनोज शर्मा जी को प्राप्त हुआ है।
बारात निमाई ग्रीन्स सोसाइटी से बड़े हर्षोल्लास, भजन-कीर्तन, फूलों की वर्षा और मंत्रोच्चार के बीच रवाना होगी। वातावरण भक्ति, प्रेम और श्रद्धा से ओतप्रोत रहेगा।
तुलसी विवाह सनातन धर्म का एक अत्यंत पवित्र उत्सव है, जिसमें भगवान विष्णु (शालीग्राम जी) और माता तुलसी (वृंदा) का विवाह संपन्न होता है। यह पर्व दीपावली के बाद देव उठनी एकादशी से लेकर विवाह पंचमी तक मनाया जाता है।
कथा व्यास शिवम् चतुर्वेदी जी (सोनू पंडित जी) के सान्निध्य में होने वाला यह आयोजन क्षेत्र के भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक आनंद और पुण्य अर्जन का अनुपम अवसर होगा।
सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध है कि इस पवित्र विवाह महोत्सव में भाग लेकर भगवान श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त करें और भक्ति भाव से प्रभु की इस दिव्य लीला के साक्षी बनें।