अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर: महाजन पुलिस ने नकबजनी के दो बड़े आरोपियों को किया गिरफ्तार, 30 लाख के जेवरात बरामद

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, पुलिस थाना महाजन की टीम ने मात्र तीन दिन की तेज़ कार्रवाई में आरसीपी कॉलोनी, अरजनसर में हुई बड़ी नकबजनी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चोरी के करीब 30 लाख रुपये के जेवरात और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

प्रकरण संख्या 137/2025 के तहत परिवादिया श्रीमती स्वरूप कंवर ने बताया कि 15 अक्टूबर को दिन में अज्ञात चोर उनके घर में रखे संदूक का ताला तोड़कर 1,17,000 रुपये नगद और करीब 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।

एसपी श्री कावेंद्र सागर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कैलाश सिंह सांदू और आरपीएस वृत्ताधिकारी श्री नरेंद्र कुमार पुनियां के नज़दीकी सुपरविजन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मालम सिंह और संदीप उर्फ काला सिंह को जेवरात सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है और उनसे गहनता से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. संदीप उर्फ काला सिंह, पुत्र निहाल सिंह, 32 वर्ष, मजबी सिख, निवासी चक 61 जी बी, थाना रामसिंहपुर, जिला श्रीगंगानगर।

2. मालम सिंह, पुत्र स्व. जीवराज सिंह, 41 वर्ष, जट सिख, निवासी अर्जुनसर, थाना महाजन, बीकानेर।

सूचना अनुसार संदीप उर्फ काला सिंह पर विभिन्न थानों में करीब 9 प्रकरण दर्ज हैं और वह वर्तमान में थाना छत्तरगढ़ के प्रकरण मु.नं. 177/2023 में भगोड़ा था। मालम सिंह पहले से आरोपी था और हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। दोनों आरोपी बीकानेर शहर में किराए के मकान में रहकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी और कर्मी:

श्री रामकेश, उपनिरीक्षक थानाधिकारी, महाजन

श्री ईश्वर सिंह, सउनि, महाजन

श्री जगदीश प्रसाद, सउनि

श्री बाबूलाल, हेड कांस्टेबल 3042

श्री राजेश, कांस्टेबल 522 (विशेष भूमिका)

श्री राजाराम, कांस्टेबल 2091

श्री पूनमचंद, कांस्टेबल 1039 (तकनीकी सहायता)

श्री नेतराम, कांस्टेबल 1085 (विशेष भूमिका)

श्री दीपक, कांस्टेबल 863

श्री सुनिल कुमार, कांस्टेबल 973 (तकनीकी सहायता)

श्री अनिल कुमार, कांस्टेबल 1383

श्री दीपक यादव, सउनि, साइबर सेल बीकानेर

पुलिस थाना महाजन की यह कार्यवाही शहर में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम साबित हुई है।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button