उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासोनभद्र

विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आचार्यों को उपहार भेंट किए गए

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र

 

सोनभद्र (समाचार)

 एनसीएल आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना सोनभद्र में प्रकाश के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर, आज विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के सभी आचार्य /आचार्या एवं कर्मचारीगण को स्नेह और सम्मान के प्रतीक स्वरूप उपहार भेंट किए गए। यह आयोजन शिक्षकों के निस्वार्थ योगदान और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान जेपी तिवारी जी, सह प्रबंधक के पी राय जी, कोषाध्यक्ष लालसाराम जी, सदस्य अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु हेमंत योगी जी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा कराया गया। दीपावली के शुभ अवसर पर प्रबंधक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि”शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ हैं और छात्रों के भविष्य को संवारने में उनका योगदान अतुलनीय है। यह छोटा सा उपहार उनके अथक प्रयासों के प्रति हमारे सम्मान और gratitude को दर्शाता है। मैं सभी शिक्षकों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।” उन्होंने सभी से पर्व को सुरक्षित और उल्लासपूर्वक मनाने का आग्रह किया।

इसके पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान मनोज सिंह जी ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, “दीपावली केवल दीपों का नहीं, बल्कि संबंधों को मजबूत करने का भी पर्व है। हमारे शिक्षकगण, ज्ञान के दीप जलाकर अनगिनत छात्रों के जीवन को आलोकित कर रहे हैं। प्रबंध समिति को उनके साथ काम करने पर गर्व है। हम सभी के उज्जवल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।”

दीपावली के इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु श्रीमान हेमंत योगी जी के पिताजी श्रीमान संजय कुमार उपाध्याय जी एवं माता श्रीमती सुनीता जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से विद्यालय के समस्त आचार्य एवं कर्मचारीगण को उपहार भेंट करते हुए प्रसन्नता व्यक्ति किए।

 शिक्षकों ने इस स्नेहपूर्ण और प्रेरणादायक कदम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button