अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
थानाध्यक्ष कप्तानगंज पर मुकदमे में साजिश कर्ता आरोपी का नाम निकालने का आरोप
आरोपीयों को बचाने का थानाध्यक्ष कप्तानगंज पर पीड़ित ने लागया आरोप -पीड़ित के घर में घुसकर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती -कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अवस्थीपुर (महुवारे) निवासिनी धनवन्ता देवी पत्नी हरिराम ने बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले मामले में मुकदमे से आरोपी का नाम निकालने और धाराओं को कम करने के लिए थानाध्यक्ष कप्तानगंज पर बिना महिला पुलिस के उनके घर में परिवार की महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर धनवन्ता देवी पत्नी हरीराम ने पत्र में कहा कि थानाध्यक्ष कप्तानगंज 13 अक्टूबर 2025 को उनके घर में बिना महिला पुलिस के घुसकर महिलाओं को प्रताड़ित किया और जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया। उनके बेटे राम अवतार को 8 अक्टूबर 2025 को अभियुक्तगण अखिलेश पुत्र मायाराम,मुलायम यादव,अजय ऊर्फ पिंटू पुत्रगण रामयज्ञ दो अज्ञात साजिश कर्ता जंगबहादुर पुत्र राम शंकर आदि लोगो ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया था उक्त हमलें में गम्भीर रूप से घालय राम अवतार कैली अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब लखनऊ में चल रहा है जानलेवा हमले मामले में त्वरित कार्यवाही शुरू कर थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव द्वारा थाना स्थानीय पर धारा 109 .191 ( 3 ),324 (4), 61 (2), 351 (3) बी० एन० एस० में मुकदमा पंजीकृत हुआ है किन्तु अब थानाध्यक्ष कप्तानगंज के दबाव में आकर विवेचक वीरेंद्र कुमार राय उक्त अपराध में मुल्जिमान का नाम निकालने और धारा का अल्पीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। आहत होकर पीड़िता ने थानाध्यक्ष कप्तानगंज से मुकदमे को स्थानांतरित करके जिले में किसी अन्य थाना या क्राइम ब्रांच को सौंप की मांग किया है।

Subscribe to my channel


