उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र
डीएवी स्कूल बीना के बच्चों ने मैराथन दौड़ करके स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा और सामुदायिक भागीदारी का दिया संदेश

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र
सोनभद्र। रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, बीना के प्रांगण से डीएवी रन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह आयोजन न केवल खेलोत्तेजना का प्रतीक बना, बल्कि स्वास्थ्य, प्रतिस्पर्धा और सामुदायिक भागीदारी का संदेश भी लेकर आया। प्रातः 7 बजे प्रार्थना व उद्घाटन द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आर के सिंह बीना चौकी प्रभारी श्री जितेंद्र सरोज तथा विद्यालय के प्रभारी श्री अजय कुमार पाठक ने धावकों को हरी झंडी देते हुए शुभकामनाएँ दी। आयोजन में
5 किमी अर्धमैराथन में सभी उम्र और क्षमता के प्रतिभागी शामिल हो हुए । इस मैराथन में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन ने जल, ऊर्जा ड्रिंक, स्वास्थ्य जाँच शिविर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की थी। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने स्वस्थ शरीर, स्वस्थ जीवन का संदेश फैलाया। साथ ही, शैक्षिक संस्थान और स्थानीय समुदाय को जोड़ने का एक मंच प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमान अजय कुमार पाठक ने धावक
और धाविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों हेतु खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, उन्हें अनुशासित बनाना और स्वास्थ्य हेतु जागरूक करना है। समापन समारोह के दौरान विद्यालय की CCA प्रभारी सुजाता त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सकुशल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस प्रकार, इस डीएवी रन मैराथन ने न केवल एक खेल आयोजन के रूप में सफलता पाई, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और सामुदायिक भागीदारी का संदेश भी प्रसारित किया।

Subscribe to my channel


